-->

लूट के आरोपियों को पकड़ने हेतु व्यापारी संघ ने ज्ञापन सौपा

लूट के आरोपियों को पकड़ने हेतु व्यापारी संघ ने ज्ञापन सौपा 

अमझेरा। बुधवार को कपड़ा व्यापारी के साथ रुपये छीन कर भागने की घटना हुई जिसके विरोध मे अमझेरा व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया को ज्ञापन सोपा। व्यापारी संघ अध्यक्ष भगवानदास खंडेलवाल ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि कपड़ा व्यापारी गट्टूलाल परमार  सदर बाजार चौराहे पर अपनी कपड़े की दुकान लगाते हे अज्ञात बदमाशों ने दिन मे हि घटना को अंजाम देकर व्यापारी से दो हजार रुपये लूट कर भाग गये है । घटना को लेकर नगर के व्यापारियों मे आक्रोश है । ज्ञापन मे मांग की गई कि शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ा जाए । इस संबंध मे थाना प्रभारी बारिया ने बताया कि दुकानों पर लगे सी सी टीवी फुटेज देखकर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post