मोटरसाइकिल सवार से अज्ञात बदमाशों ने फालिया मारकर लूटे 1 लाख रुपए
जिले के बाग थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल सवार से अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख रुपए व दस्तावेज लूट लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फायनेंस कम्पनी लोन के पैसे वसूली कर फरियादीक् हेमंत पिता संतोष निर्मल उम्र 23 साल निवासी ग्राम बालीपुर गुलाटी रोङ थाना मनावर वर्तमान में आलिराजपुर रोङ कुक्षी वापस मोटर सायकल से कच्चे रास्ते में ग्राम बाण्दा होकर कुक्षी जा रहा था तभी एक मोटर सायकल पर चार अज्ञात व्यक्ति पीछे से आये और एक ने फरियादी को फालिया मारा जिससे उसे चोट आई और उसने मोटर सायकल रोक दी तभी दो व्यक्ति ने फरियादी की पेन्ट की दोनो जेब में कलेक्शन के रखे पैसे करीब एक लाख रुपये तथा धारा कार्ड,पेन कार्ड तथा अन्य दस्तावेज छिनकर भाग गये। मामले में बाग थाने मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि 309(6) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।
Tags
अपराध