राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर चक्का जाम करने वाले लोगों के विरुद्ध धामनोद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
धार 3 दिसंबर । राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ मालवा निमाड प्रांत जिला धार , बडवानी, खरगोन, खण्डवा के कार्यकर्ताऔ व किसानो व्दारा किसानो की मांगो को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 खलघाट टोल प्लाजा पास चक्का जाम व धरना प्रदर्शन के दौरान करिबन 600 से 700 व्यक्तियो ने एक मत होकर अपने ट्रैक्टरो व वाहनो को रोड पर खडा करके वही छोड़ा तथा पेडो के सुखे तने को रोड पर डालकर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुध्द किया और क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुचाया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिती निर्मित होकर आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडा ।
उक्त सम्पुर्ण घटनाक्रम की विडियोग्राफी के आधार पर धामनोद पुलिस ने गोपाल पाटीदार राष्ट्रीय किसान मजदुर महा संघ मध्य भारत संघठन मंत्री निवासी ग्राम छालपा जिला खरगोन,मदन मुवेला राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ जिला अध्यक्ष बडवानी,प्रकाश धाकड राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ निवासी बदनावर,त्रिलोक चंद पटेल राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ जिला अध्यक्ष खण्डवा , किशोर पाटीदार राष्ट्रीय किसान मजदुर महासंघ जिला अध्यक्ष खरगोन निवासी ग्राम डोगरगांव थाना उन जिला खरगोन,वल्लभ पाटीदार समन्वय महामंत्री धरमपुरी निवासी ग्राम मेहगांव थाना धामनोद, रामदास मुकाती राष्ट्रीय किसान मजदुर महा संगठन जिला अध्यक्ष निवासी कुक्षी,रामेश्वर गुर्जर प्रांतिय महा मंत्री ग्राम सिटोका थाना करही जिला खरगोन, कैलाश पाटीदार निमाड प्रांतीय अध्यक्ष ग्राम डोगरगांव थाना उन जिला खरगोन, हरिराम पाटीदार जिला उपाध्यक्ष खरगोन निवासी कुंडिया थाना मंडलेश्वर, राजा पिता भद्र सोलंकी निवासी जरोली खरगोन, प्रफुल्ल पिता राजेश पटेल निवासी बिखरोन धामनोद,अंकित पिता राकेश संलोकी निवासी जरोली खरगोन,हवन पटेल (मेहगांव ) धामनोद,महादेव पटेल (डोगरगांव ) धामनोद,महादेव पाटीदार निवासी लोहारी, औमप्रकाश पाटीदार निवासी डोगरगांव धामनोद 17 लोग नामजद तथा अन्य करीबन 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 340, 147 भादवि, तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधि. 1956 की धारा 8 बी । 223(a), 126(2), 191(2) बीएनएस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधि. 1956 की धारा 8 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
-
Tags
अपराध