-->

72 घण्टे मे लूट के आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल, मोबाईल व नगदी रुपये जप्त

72 घण्टे मे लूट के आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल, मोबाईल व नगदी रुपये जप्त 



   धार/ अमझेरा।  दिनांक 25-05-2024 को फरियादी सचिदानन्द पिता नारायण प्रसाद पाण्डे जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी ग्राम महुगढ तहसील बहरी थाना कोतवाली जिला सीधी व उसका साथी जामिर कादरी पिता जलील कादरी निवासी नजीराबाद जिला सतना दोनों हाल मुकाम धार रोड, शनि मंदिर के सामने मनावर दोनो श्री राम फायनेंस मनावर मे काम करते है जो दिनांक 25-05-2024 को किस्त लेने मोटर सायकल होण्डा सीबी साइन क्र.MP53MJ5470 से ग्राम केली गये थे जो वापस मनावर जाने के लिए ग्राम केली से निकले करीबन 1.30 बजे दिन मे ग्राम केलीकला के पास आम रोड पर एक मोटर साईकल पर तीन व्यक्ति आये व उसके चालक ने हमारी मोटर साईकल का पीछा कर हमारी मोटर साईकल के आगे गाडी अडाकर रोक दिया और मोटर साईकल क्र.MP53MJ5470 व दो मोबाईल व दो पर्स व 3000/- रुपये नगदी छिन कर ले गये है ।
                 फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर   धारा 392 भादवि का दर्ज किया गया एंव प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुवे  पुलिस अधीक्षक जिला धार के आदेश से एक टीम गठित कि गई थी जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे दो संदिग्ध व्यक्ति आरोपी प्यारेलाल पिता निहालसिंह भँवर जाति भील उम्र 20 साल निवासी केलीकला 2.विजय पिता बुलुर भाभर जाति भील उम्र 23 साल निवासी खनीअम्बा को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया तथा जिनसे छिपाकर रखे मोटर साईकल क्र.MP53MJ5470 व मोबाईल व नगदी रुपये जंगल व घर से जप्त किये गये है ।         
थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि जयपाल बिल्लौरे , कार्य.सउनि.रामसिंह मुनिया, सउनि गणपत सिंह चौहान, आरक्षक  रामगोपाल बैरागी, राहुल मण्डलोई , प्रवीण गौरे आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव माल मश्रुका जप्त करने सराहनीय भुमिका रही है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post