-->

ग्रामीण डीआईजी की स्पेशल स्कॉर्ट ने नूतन नगर से प्रदेश के कई जिलों के 20 सटोरिये किए गिरफ्तार नागपुर के मधुर सट्टे का बड़े स्तर पर संचालन किया जा रहा था

ग्रामीण डीआईजी की स्पेशल स्कॉर्ट ने नूतन नगर से प्रदेश के कई जिलों के 20 सटोरिये किए गिरफ्तार
नागपुर के मधुर सट्टे का बड़े स्तर पर संचालन किया जा रहा था


धार। बीती रात पीथमपुर सेक्टर 1 थाना अंतर्गत नूतन नगर स्थित एक मकान से अवैध रूप से सट्टा करते हुए 20 आरोपियों को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण डीआईजी निमिश अग्रवाल को सूचना मिली कि किशनगंज और सेक्टर वन की बॉर्डर पर नागपुर के मधुर सट्टे का मुख्य सेंटर संचालित किया जा रहा है। यहां बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाया जा रहा है। इस सूचना पर ग्रामीण डीआईजी ने अपनी स्पेशल टीम को मौके पर भेजा और दबिश डलवाई। जैसे ही टीम ने दो थाना क्षेत्र की बॉर्डर पर संचालित हो रहे सट्टे के इस अड्डे पर दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया।

जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश पिता रामचन्द्र कलमे उम्र 45 वर्ष, निवासी चना गौदाम गर्ल्स स्कूल के पीछे थाना कोतवाली महु, बृजमोहन पिता जगदिश राठोर उम्र 33 वर्ष नि ग्राम पाटन जिला झालावाड़, शिवकुमार पिता राजाराम सोनी उम्र 50 वर्ष नि जयंती माता रोड़ बड़वाह जिला खरगोन, सागर पिता राजेश पाल उम्र 28 वर्ष नि मोती महल टाकीज थाना कोतवाली महु, अमन पिता त्रिलोकचंद्र पाल उम्र 28 वर्ष नि लालजी की बस्ती महु जिला इंदौर, दिपक पिता जीतलाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष नि महु गाँव थाना किशनगंज जिला इंदौर,.सुरेश पिता कैलाशचंद्र श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष नि पाटन बांसवाड़ा राजस्थान, संदीप पिता गोपीकृष्ण ताम्रकर उम्र 41 वर्ष नि आदर्श कालोनी कटनी, राजु कुमार पिता दिनएश मुखिया उम्र 22 वर्ष नि बरोल तह अली नगर जिला दरभंगा बिहार हाल निता चोबे का मकान नुतन नगर पीथमपुर, अर्जुन पिता राजाराम डोडिया उम्र 37 वर्ष नि घाटा बिल्लोद धार, दिलीप पिता केसरीमल जैन उम्र 62 वर्ष नि सकरावद जिला खरगोन हाल निता चोबे का मकान पीथमपुर, मुकेश पिता रमेश चौहान उम्र 38 वर्ष नि मीठा कालोनी थाना धामनोद जिला धार, बलराम पिता सुखदेव राणा उम्र 48 वर्ष नि 41 पेनजान कालोनी इंदौर, संतोष पिता छोटेलाल गेहलोद उम्र 66 वर्ष नि 86 तिरूपति पैलेस निपानिया जिला इंदौर, चन्द्रेश पिता प्रकाश चन्द्र जैन उम्र 35 वर्ष नि पटवारी गंज थाना ताल जिला रतलाम, विजय पिता रतनलाल सौलंकी उम्र 38 वर्ष नि महेश्वर फोर्स के सामने थाना महेश्वर जिला खरगोन, अनिल पिता शिवप्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष नि 23 केशव नगर कोदरिया महु, सुभाष चन्द्र पिता बद्रीलाल पोरवाल उम्र 66 वर्ष नि छत्रीबाग इंदौर, प्रहलाद पिता निर्भय सिंह राठोर उम्र 69 वर्ष नि विश्वास नगर थाना किशनगंज जिला इंदौर, सुनिल पिता गुलाबसिंह जायसवाल उम्र 52 वर्ष नि 20-21 जोशी मोहल्ला महु जिला इंदौर रंगे हाथों पकड़ा है।जिनके कब्जे से 45 मोबाईल एक एचपी कंपनी का लेपटाप व 3 प्रिन्टर व एक डौंगल व 22 केल्कुटेलर व 45 बाल पेन व सट्टा अंक लिखी पर्ची के कुल 92 बणलड व सट्टा राशी 17,250 रु मिले कुल किमती 700,000 रुपये को जप्त कर 4 क सट्टा व 3/4 सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

एक माह पहले भी मारा था छापा, पर भनक लगने पर भाग गए थे आरोपी
वहीं पड़ताल में पता चला है कि महीनेभर पहले भी ग्रामीण डीआईजी निमिश अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्र में बड़े लेवल पर सट्टा संचालन होने की खबर मिली थी। जिसके चलते महीनेभर पहले भी उनकी टीम ने सागोर क्षेत्र में दबिश दी थी, पर सटोरियों को इसकी खबर लग गई थी और वे क्षेत्र छोड़कर भाग निकले थे। लेकिन उन्हीं सटोरियों ने दो थाना क्षेत्र की बॉर्डर पर पीथमपुर के सेक्टर वन में यह अपना नया ठिया बना लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post