धार जिलें में आई.पी.एल. क्रिकेट सटोरियों के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही, 5 सटोरिये गिरफ्तार

✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए बी रोड खलघाट के पास राजश्री होटल में दबिश देकर I.P.L. क्रिकेट टूनामेट-2024 में सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल्स के बीच चले क्रिकेट मैच में अवैध सट्टा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1,02,290/- रुपये का मश्रुका जप्त करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से उनके क्रिकेट ग्राहको एवं आनलाईन बुकियो के संबंध में पूछतांछ की जा रही है।
कल दिनांक 02.05.2024 को सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना पर थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राज्यश्री होटल मे सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह की संयुक्त टीम द्वारा ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राजश्री होटल में दबिश देते 05 आरोपियो को सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल टीम के बीच चल रहे मैंच पर जीत-हार का अवैध सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित पिता नारायण पाटीदार उम्र 30 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट थाना धामनोद जिला धार, मिथीलेश पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी नानीखल खलघाट, शंकरलाल पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 48 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट, स्वतंत्र उर्फ मयुर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 36 साल निवासी एबी रोड खलघाट,अनोक पिता संतोष वर्मा जाति कहार उम्र 27 साल निवासी कहार मोहल्ला खलघाट प्रमुख रूप से हैं।
आरोपियो के कब्जे से क्रिकेट मैंच में सट्टा व्यापार में उपयोग की जा रही सेमसंग कंपनी की L.E.D. , 07 नग एंड्राईड/की-पैड मोबाईल व नगदी 32,290/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 1,02,290/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 366/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक नरबद सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक जगदीश बोरदिया, प्रधान आरक्षक मेहरबानसिंह, आशीष पाल व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौर, प्रधानारक्षक विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, सर्वेश सिंह सोलंकी, आरक्षक बलराम भंवर, अनिल सिंह बिसी. राहुल जायसवाल, प्रशांत सिंह चौहान, शुभम शर्मा, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, रोहित नरगावे,तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियो से सट्टा लगाने वाले ग्राहक व आगे आनलाईन सट्टा खाने वाले बड़े बुकियों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है, जिससे और भी कई बडे खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए बी रोड खलघाट के पास राजश्री होटल में दबिश देकर I.P.L. क्रिकेट टूनामेट-2024 में सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल्स के बीच चले क्रिकेट मैच में अवैध सट्टा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1,02,290/- रुपये का मश्रुका जप्त करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारशुदा आरोपियो से उनके क्रिकेट ग्राहको एवं आनलाईन बुकियो के संबंध में पूछतांछ की जा रही है।
कल दिनांक 02.05.2024 को सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना पर थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राज्यश्री होटल मे सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह की संयुक्त टीम द्वारा ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राजश्री होटल में दबिश देते 05 आरोपियो को सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल टीम के बीच चल रहे मैंच पर जीत-हार का अवैध सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित पिता नारायण पाटीदार उम्र 30 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट थाना धामनोद जिला धार, मिथीलेश पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी नानीखल खलघाट, शंकरलाल पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 48 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट, स्वतंत्र उर्फ मयुर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 36 साल निवासी एबी रोड खलघाट,अनोक पिता संतोष वर्मा जाति कहार उम्र 27 साल निवासी कहार मोहल्ला खलघाट प्रमुख रूप से हैं।
आरोपियो के कब्जे से क्रिकेट मैंच में सट्टा व्यापार में उपयोग की जा रही सेमसंग कंपनी की L.E.D. , 07 नग एंड्राईड/की-पैड मोबाईल व नगदी 32,290/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 1,02,290/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 366/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक नरबद सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक जगदीश बोरदिया, प्रधान आरक्षक मेहरबानसिंह, आशीष पाल व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौर, प्रधानारक्षक विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, सर्वेश सिंह सोलंकी, आरक्षक बलराम भंवर, अनिल सिंह बिसी. राहुल जायसवाल, प्रशांत सिंह चौहान, शुभम शर्मा, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, रोहित नरगावे,तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपियो से सट्टा लगाने वाले ग्राहक व आगे आनलाईन सट्टा खाने वाले बड़े बुकियों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है, जिससे और भी कई बडे खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।
Tags
अपराध