पेट्रोल पंप के सामने घाटी पर बिजली की डीपी से सीमेंट टैंकर टकराने से दो लोगों की मौत, अफरा तफरी मची

धार जिले के बाग की घाटी में सीमेंट टैंकर के डीपी से टकराने एक बड़ा हादसा हो गया और देखते ही देखते दो लोग मौत के आगोश में समा गए। ट्रक ने वहां कई बाइक को अपनी चपेट में भी लिया। प्रारंभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान अनियंत्रित सीमेंट टैंकर भीड वाले इलाके में डीपी से जाकर टकराया। जिसके चलते डीपी सड़क पर जा गिरी जिसके चलते छुटलीया पिता वेरसिंह भील उम्र 60 वर्ष निवासी चिकपोटी काटा बारी व जितेंद्र कुमार पिता चन्द्रदेव चौधरी उम्र 32 साल निवासी दोन बुजुर्ग थाना दरोली जिला सीवान बिहार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
वही रतनिया पिता भाया जाति भील निवासी सेवरिया जिला अलीराजपुर के घायल होने की खबर है। मौत की घाटी जी लेकर कई बार आवाज उठी परंतु जिम्मेदार लापरवाह बन रहे रंगोत्सव की शीतला सप्तमी के दिन यहां मातम पसर गया, जानकारी लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। और घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जांच कर रहा है। 
धार जिले के बाग की घाटी में सीमेंट टैंकर के डीपी से टकराने एक बड़ा हादसा हो गया और देखते ही देखते दो लोग मौत के आगोश में समा गए। ट्रक ने वहां कई बाइक को अपनी चपेट में भी लिया। प्रारंभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान अनियंत्रित सीमेंट टैंकर भीड वाले इलाके में डीपी से जाकर टकराया। जिसके चलते डीपी सड़क पर जा गिरी जिसके चलते छुटलीया पिता वेरसिंह भील उम्र 60 वर्ष निवासी चिकपोटी काटा बारी व जितेंद्र कुमार पिता चन्द्रदेव चौधरी उम्र 32 साल निवासी दोन बुजुर्ग थाना दरोली जिला सीवान बिहार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
Tags
धार