श्रीकृष्ण कॉलोनी में महिला की हत्या, हाथ बंधे मिले, गले में चोट के निशान
धार शहर के श्रीकृष्ण कॉलोनी एक महिला की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 11:00 के लगभग श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी आरती पति रवि मकवाना मकवाना की हत्या उसके ही घर में कर दी गई घटनास्थल पर महिला के हाथ बंधे हुए थे और गले में धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले।बताया जाता है कि उक्त महिला धार के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी।
Tags
धार/ अपराध