-->

अज्ञात कारण से कच्चे मकान में लगी आग, खाने पीने की सामग्री सहित लाखों का हुआ नुकसान।

अज्ञात कारण से कच्चे मकान में लगी आग, खाने पीने की सामग्री सहित लाखों का हुआ नुकसान।

नालछा- नालछा थाना अंतर्गत ग्राम उमरपुरा में एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई जिसमे देखते ही देखते मकान में रखें सामान, नगदी सहित सहित लाखों का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर निवासी पांडिया पिता गोबरिया के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिसमें मकान के अंदर रखें मकान कागज़ और जरूरी दस्तावेजों की पेटी ,चांदी एक किलो, बीस हजार रुपए नगद, 5hp सिंचाई की मोटर,सोयाबीन दस क्विंटल, बिस्तर पेटी, खाने के गेंहू सहित कई समान जल गया। घटना के समय बच्चे ही घर पर थे वही घर सभी बड़े सदस्य काम करने के लिए बाहर गए थे।
आग लगते ही गांव के लोगों ने दमकल की टीम फोन किया वहीं आसपास के घरों से पानी लाकर आपको बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन देखते ही देखते आज इतनी भड़क गई कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया वही दमकल की गाड़ी ने  पानी की बौछार कर आग पर पाया काबू पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post