-->

जामनघाटी क्षेत्र में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की मशक्कत के बाद बाहर निकलते ही वन परिक्षेत्र की ओर भागा

जामनघाटी क्षेत्र में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की मशक्कत के बाद बाहर निकलते ही वन परिक्षेत्र की ओर भागा

नालछा। मांडू वन रेंज के अंतर्गत आने वाले नालछा वन परिक्षेत्र के धार गुजरी हाईवे मार्ग पर ग्राम जामनघाटी के पानी से भरे हुए कुएं में अल सुबह तेंदुआ गिर गया तेंदुए की जोर जोर से दहाड़ सुनाई देने पर ग्रामीण आवाज को सुन कुएं के पास पहुंचे तो कुएं के अंदर तेंदुआ दिखाई दिया इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू में तेंदुआ कुएं में डाली गई सीडीओ के माध्यम से दहाड़ता हुआ कुएं से बाहर कूद कर जंगल में चला गया करीब 7 घंटे पानी से लबालब भरे कुए में रहने के बाद तेंदुआ वन परिक्षेत्र में अपने परिवार के पास जा पहुंचा।

ग्राम जामनघाटी के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही तेंदुए के दहाड़ने की आवाज जोर-जोर से गांव में सुनाई देने लगी थी इसी को लेकर ग्रामीण एकत्रित हुए एवं आवाज को सुन जब गांव के किस रायसिंह के खेत पर बने कुएं के पास पहुंचे तो पानी से भरे हुए कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया निश्चित रूप से पानी की तलाश में यह तेंदुआ कुएं में गिर गया होगा इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है
इधर बड़ी संख्या में ग्रामीण कुए पर एकत्रित हो गए थे और लोग इसके मोबाइल में वीडियो फोटो भी बनाकर सोशल मीडिया पर भी जमकर एक दूसरे को भेज रहे थे इधर कुएं के आसपास ग्रामीणों को देख तेंदुआ जोर-जोर से दहाड़ रहा था जिससे ग्रामीण भी भयभीत हो रहे थे। कुएं में पानी लबालब भरा हुआ होने से महज 10 फीट ही कुआं खाली था ऐसे में तेंदुआ बार-बार ऊपर आने के प्रयास कर रहा था।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में गिरे तेंदुए को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए।वन कर्मियों ने कुएं में पहले तो तेंदूए को बाहर निकालने के लिए सीडी डाली लेकिन तेंदुआ उसे बाहर नहीं आ रहा था ऐसे में वन कर्मियों ने खटिया में रस्सी बांधकर कुएं में डाल रहे थे तभी गुस्से में आकर तेंदुए ने जोर से दहाड़ लगाई दहाड़ को सुनकर ग्रामीण घबराए और घबराहट से हाथ से रस्सी छूट गई वह खटिया भी कुएं के अंदर चले गई।अंततः कुएं में डाली गई सीढ़ी के माध्यम से ही तेंदुआ बाहर निकाला और वन परिक्षेत्र की ओर निकल भागा।

जामन घाटी क्षेत्र में तेंदुआ अपने परिवार के साथ विचरण करते देखा गया

वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार जिस क्षेत्र में तेंदुआ कुएं में गिरा है अक्सर अपने परिवार के साथ वन परिक्षेत्र में विचरण करते हुए देखा गया है। कुएं में गिरा हुआ तेंदुआ नर था वह 4 से 5 वर्ष की युवावस्था की उम्र में था।वन मंडल अधिकारी अशोक कुमार सोलंकी एवं उप वन मंडल अधिकारी धनसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें मांडू वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन कुमार पल्लवी, परिक्षेत्र सहायक मोहनलाल सोलंकी, संतोष उपाध्याय, रमेश पटेल, राकेश चौधरी, रमेश निगम, जीतेंद्र चौधरी, कमलेश कोकजे आदि वन्य कमी शामिल थे


Post a Comment

Previous Post Next Post