मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की बरमंडल शाखा में ग्राहकों के खातों से राशि हुई गायब , बैंक हुई सील
धार /बरमंडल। लोग अपनी मेहनत की जमापूंजी बैंक में इसलिए रखते है ताकि पास सुरक्षित रहे लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर किस पर विश्वास किया जाए ऐसा ही एक मामला ग्राम बरमंडल में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में देखने को मिला। बैंक की बरमंडल शाखा में कुछ ग्राहकों के मेहनत की मोटी कमाई खाते से गायब हो गई। शाखा के ग्राहक पवन अमृतलाल के खाते से पांच लाख रुपए , मुकेश के खाते से तीन लाख रुपए सहित कई ग्राहकों के खाते से क्रमशः 20000 , 60000 , 33000 , 25000 , 8500 रूपए की राशि बिना जानकारी के विड्राल कर ली गई। उक्त पूरे मामले मे शाखा के केशियर पर संदेह है बैंक अधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। शाखा में इस प्रकार के फ्रॉड होने की जानकारी मिलते ही ग्राहकों ने बैंक पहुंचकर अपने खातों की इंट्री करवाना प्रारंभ किया है और भी कई ग्राहकों के खातों से इस प्रकार की राशि निकलने की जानकारी आ सकती है। उक्त ब्रांच में महिला स्वयं सहायता समूह के खाते भी बड़ी संख्या में है ऐसे में उन खातों में भी गड़बड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार के निर्देशन में शाम को उक्त शाखा में राजस्व विभाग व राजोद पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले में जानकारी ली। जब इस संबंध में जांच करने आर एम आफिस से आते आये अधिकारियों से मीडिया ने बात करना चाही तो वे मीडिया से बचते नजर आए तथा जानकारी आर एम आफिस से लेना बताया गया। फिलहाल अधिकारियों के द्वारा बैंक को सील किया गया।
इनका कहना है -
11 मार्च बैंक केशियर जय मीणा मेरे पास घर पैसे उधार लेने के लिए आया था तो मैंने मना कर दिया। उसी दिन शाम साढ़े चार बजे मेरे अकाउंट से पांच लाख रुपए डेबिट होने का मैसेज मिला मेरे पास उसके फोन नंबर थे तो फोन लगाया तो उसने एक दिन बाद देने का कहा था। नहीं देने पर बैंक में आवेदन पत्र दिया गया।
पवन पाटीदार , ग्राहक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बरमंडल
मेरे खाते में साढ़े चार लाख रुपए पड़े थे। मैंने एक बार 75000 निकले उसके बाद फर्जी विड्रोल भरकर साढ़े तीन लाख रुपए निकाले गए ।उसके बाद फिर से मैं बैंक आया और ₹25000 निकले उस समय मेने बोला कि मेरी डायरी एंट्री कर दो और मैसेज नहीं आ रहा है तो सिस्टम का बहाना बनाकर इंट्री करने से मना कर दिया।
मुकेश मारू , बरमंडल
ग्राहक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बरमंडल
बरमंडल बैंक शाखा से अभी तक नौ लोगों के खाते से राशि निकालने का पता चला है। अन्य खाता धारक के खातों से भी राशि निकाली गई होगी यह जांच के बाद ही पता चलेगा हमारे उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
महेश साहू,ब्रांच मैनेजर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बरमंडल
Tags
धार