105 पेटी अवैध शराब एवं एक बिना नम्बर की महेन्द्रा बोलेरो पीकअप को किया जप्त
मौके से दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. इन्द्रजीत बाकलवार, एवं आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं रंग तेरस पर्व में शराब संग्रहण को देखते हुवे नशा मुक्ती अभीयान के तहत लगातार अलग-अलग स्थानो पर आकस्मीक चेकिगं करवाई जा रही है। चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर श्री प्रदीप कुमार खन्ना एवं श्री जे सी निनामा चैकी प्रभारी रिगंनोद के नेतृत्व में पुलिस चैकी रिगंनोद की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना अनुसार राजगढ-कुक्षी रोड़, हाईसेकेन्ड्री स्कुल के सामने, रिगंनोद में एक बिना नम्बर की महेन्द्रा बोलेरो पीकअप को रोककर तलाश लेते पीकअप के अन्दर से अवैध 70 पेटी गोवा विस्की, 20 पेटी लंदन प्राईड विस्की एवं 15 पेटी वास्को बीयर कुल 105 पेटी अवैध शराब कुल 982.800 बल्क लिटर मय बिना नम्बर की इंजन चेचीस नम्बर घीसी हुई महेन्द्रा बोलेरो पीकअप जप्त की जाकर मौके पर से आरोपी चालक नारायण पिता भेरूसिंह चैधरी जाति लोधा, उम्र 50 वर्ष, निवासी अस्पताल रोड़, अमझेरा, थाना अमझेरा एवं साथी रजनीश पिता गुलजार विश्वकर्मा जाति लौहार, उम्र 32 वर्ष, निवासी टावर के पास, ग्राम निम्बी, तह. व थाना मउ, जिला चित्रकुट, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीयों से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं पीकअप की राजसात की कार्यवाही की जा रही है
➡️ *इनकी रही सराहनीय भूमिका:-* उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, थाना प्रभारी सरदारपुर, उनि जे सी निनामा, चैकी प्रभारी रिगंनोद, सउनि दशरथसिंह चैहान, प्रआर 911 थानसिंह जमरा, प्रआर 810 बच्चुसिंह, प्रआर 649 गज्जुलाल वसुनिया, आरक्षक 395 दिलीप बघेल, आरक्षक 397 योगेश, आरक्षक 488 शिवजी, आरक्षक 372 विनोद, आरक्षक 1067 अशोक, आरक्षक 702 गोरसिंह, सैनिक 226 नन्दराम की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
सरदारपुर