आनलाईन Funrep एप्लीकेशन से सट्टे का कारोबार कर रहे तीन आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में
सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना कोतवाली धार के आनलाईन Funrep एप्लीकेशन से आनलाईन सट्टे के प्रकरण की विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर अवैध आनलाईन सट्टे के प्रकरण में संलिप्त 3 अन्य आरोपियो को हिरासत में लिया गया। अब तक प्रकरण में कुल 9 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के पर्यवेक्षण में सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना कोतवाली मे धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट, 1976 में विवेचना के दौरान 03 अन्य आरोपियो को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से आनलाईन सट्टे के अवैध व्यापार में उपयोग किए गए 03 एंड्राइड मोबाईल कीमती लगभग 1,00,000/- रुपये के जप्त किये गये।
दिनांक 04.01.2024 को सायबर सेल धार व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुरानी नगर पालिका धार से 06 आरोपियों को मोबाईल पर आनलाईन गेम एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर 09 महंगे एंड्राईड मोबाईल व नगदी 34,430/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 3,00,000/- रुपये को जप्त किया गया था।
प्रारंभिक पूछताँछ में घटना के मुख्य आरोपी रवि राठौर ने जिलें में कई लोगो को आनलाईन सट्टे चलाने के लिए आई.डी. देने की बात कबूली थी।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा आनलाईन सट्टा गेम में संलिप्त आरोपियो की पतारसी हेतु प्रकरण की अग्रिम विवेचना सायबर सेल धार टीम को सौपी गई है।
सायबर सेल धार टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी रवि राठौर के साथ अवैध आनलाईन सट्टे के प्रकरण संलिप्त अन्य आरोपियो को चिन्हित कर उनमें से 3 आरोपियो को हिरासत में लिया गया है।
प्रकरण में हिरासत में लिए गए आरोपीयान द्वारा अपने मोबाईल फोन में आनलाईन Funrep एप्लीकेशन सट्टे से संबंधित डेटा को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से डिलीट करने पर प्रकरण में धारा 201 भादवि का इजाफा किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के पर्यवेक्षण में सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना कोतवाली मे धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट, 1976 में विवेचना के दौरान 03 अन्य आरोपियो को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से आनलाईन सट्टे के अवैध व्यापार में उपयोग किए गए 03 एंड्राइड मोबाईल कीमती लगभग 1,00,000/- रुपये के जप्त किये गये।
दिनांक 04.01.2024 को सायबर सेल धार व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुरानी नगर पालिका धार से 06 आरोपियों को मोबाईल पर आनलाईन गेम एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर 09 महंगे एंड्राईड मोबाईल व नगदी 34,430/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 3,00,000/- रुपये को जप्त किया गया था।
प्रारंभिक पूछताँछ में घटना के मुख्य आरोपी रवि राठौर ने जिलें में कई लोगो को आनलाईन सट्टे चलाने के लिए आई.डी. देने की बात कबूली थी।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा आनलाईन सट्टा गेम में संलिप्त आरोपियो की पतारसी हेतु प्रकरण की अग्रिम विवेचना सायबर सेल धार टीम को सौपी गई है।
सायबर सेल धार टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी रवि राठौर के साथ अवैध आनलाईन सट्टे के प्रकरण संलिप्त अन्य आरोपियो को चिन्हित कर उनमें से 3 आरोपियो को हिरासत में लिया गया है।
प्रकरण में हिरासत में लिए गए आरोपीयान द्वारा अपने मोबाईल फोन में आनलाईन Funrep एप्लीकेशन सट्टे से संबंधित डेटा को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से डिलीट करने पर प्रकरण में धारा 201 भादवि का इजाफा किया गया।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली में पंजीबद्ध उपरोक्त अपराध की अग्रिम विवेचना सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को सौपी थी।
सायबर शाखा टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में पकडे गए आरोपीयान रवि राठौर एवं उमर हुसैन से जप्तशुदा मोबाइल फोन में पाए गए तकनीकी तथ्यो के आधार पर बारिकी से पूछताछ की गई, जिसमें Funrep एप्लीकेशन की मास्टर आई.डी. को रवि राठौर ने उसके साथी आरोपी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल राठौर निवासी महात्मा गांधी मार्ग हटवाडा थाना कोतवाली जिला धार के माध्यम से किसी इन्दौर के व्यक्ति से लेना बताया तथा आरोपी धर्मेन्द्र राठौर की उक्त अवैध आनलाईन Funrep एप्लीकेशन सट्टे के व्यापार में आर्थिक हिस्सेदारी भी होना बताया गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान अवैध रुप से आनलाईन Funrep एप्लीकेशन सट्टे में आरोपीयान धर्मेन्द्र उर्फ अर्पित पिता महेन्द्र भंडारी निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर जिला धार 2. सुमित उर्फ कालू पिता नरेन्द्र मकवाने निवासी अर्जुन कालोनी थाना कोतवाली जिला धार 3. धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल राठौर निवासी हटवाडा धार की भी संलिप्तता पाई जाने से तीनो व्यक्तियो को प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान अवैध रुप से आनलाईन Funrep एप्लीकेशन सट्टे में आरोपीयान धर्मेन्द्र उर्फ अर्पित पिता महेन्द्र भंडारी निवासी रिंगनोद थाना सरदारपुर जिला धार 2. सुमित उर्फ कालू पिता नरेन्द्र मकवाने निवासी अर्जुन कालोनी थाना कोतवाली जिला धार 3. धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल राठौर निवासी हटवाडा धार की भी संलिप्तता पाई जाने से तीनो व्यक्तियो को प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।