गांव चलो अभियान को लेकर मंडल की कार्यशाला सम्पन्न
अमझेरा। भाजपा अमझेरा दसाई मंडल की गांव चलो अभियान को लेकर मंडल स्तरिय कार्यशाला ग्राम कपास्थल मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ गांव चलो अभियान के जिला सह प्रभारी रजनीश मालवीय, जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, जिला मंत्री मुकेश केवल जी, वरिष्ठ नेता रवि पाठक ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ने दिया। रजनीश मालवीय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गांव चलो अभियान को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे संगठन के निर्देश अनुसार करणी कार्य दिये गये है जिन्हे ४ फ़रवरी से ११ फ़रवरी तक पूर्ण करना है साथ ही प्रत्येक गांव व बूथों पर पदाधिकारियो को प्रवास करके लोगो से मिलना है ।
निलेश भारती द्वारा बताया कि भाजपा सरकार द्वारा जितनी योजना चलाई जा रही है जिससे हर घर मे हितग्राही मिलेगा। लाडली बहना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी प्रमुख योजनाए हे हमे आम लोगो को इन योजनाओं के बारे मे व्यापक प्रचार करना हे। आभार प्रदर्शन जिला मंत्री मुकेश केवल जी ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अभिजीत पंडित द्वारा किया गया।
Tags
अमझेरा