-->

पुरानी नगर पालिका से 6 सटोरिए गिरफ्तार

पुरानी नगर पालिका से 6 सटोरिए गिरफ्तार




धार। कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि के दौरान पुरानी नगर पालिका से अवैध रुप से आनलाईन गेम खेल मे रुपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेल रहे 6, युवकों को घेरा बंदी कर पकडा जिनके नाम रवि पिता दिनेश राठौर उम्र 33 साल नि. नालछा दरवाजा धार, उमर पिता अहमद हुसैन उम्र 29 साल नि. भाजी बाजार धार, सलमान पिता रफिक खान उम्र 30 साल नि. पुरानी नगर पालिका के सामने धार,सरवर पिता अनवर खान उम्र 34 साल नि. मुरादपुरा धार, साहिल पिता जाकिर शेख उम्र 26 साल नि. मोमिनवाडी धार, आरिफ पिता मोहम्मद हनिफ खान जाति मुस. उम्र 36 साल नि. इन्दिरा कालोनी धार" है।


धार जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार धारधार जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से रवि के पास से 1480/- रुपये व उमर से 12930/- रुपये, सलमान से 3040/- रुपये, सरवर से 11080 रुपये, साहिल से 5600/- रुपये व आरिफ से 300/- रुपये कुल नगदी 34430 रुपए जप्ती पंचनामा बनाकर 4 क सट्टा एक्ट मे अपराध पंजबीध्द कर विवेचना मे लिया गया । साथ ही 41 क जा.फौ. का सूचना पत्रजारी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post