-->

धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई पहली समीक्षा बैठक,


पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से अलर्ट रहने के दिए निर्देश
धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई पहली समीक्षा बैठक,

नालछा :- धरमपुरी विधानसभा के  जनपद पंचायत मुख्यालय नालछा स्थित बैठक हॉल में जनपद पंचायत नालछा क्षेत्र अन्तर्गत कार्यरत सभी शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक निर्वाचित होने के पश्चात धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में पहली समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने अपने विभागो द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी और लाभान्वित हितग्राहियों की कुल संख्या सहित वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी और आने वाले समय में पूर्ण होनी वाली परीयोजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने कहा की में जनप्रतिनिधि हु और जनता ने मुझे अपने सेवक के रूप में चुन कर यहां भेजा हे तो हमारा दायित्व हे की हम सब मिलकर जनता की सेवा करे कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों का व्यवहार भी आम जन के प्रति मधुर और मर्यादित रहे यह भी जरूरी हे आने वाला समय गर्मी का हे और ग्रामीण क्षेत्र होने से पेयजल संकट की स्थिति बनती है इस स्थिती से निपटने के लिए अभी से प्रयास तेज कर दिए जाए ताकि गर्मी में पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़े साथ ही विधायक श्री ठाकुर ने कहा की अब से माह के प्रथम सप्ताह में प्रति माह समीक्षा बैठक रखी जाएगी जिसमे सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे इस दौरान विकासखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करने,नालछा के चंदलाव तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण,नालछा में महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन,विधानसभा स्तरीय खेल परिसर को हरा भरा रखने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नालछा नदी के संरक्षण व सौंदर्यीकरण सहित अन्य विषयो के साथ नालछा जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को लेकर भी विधायक श्री ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को तय सीमा में समस्या हल करने के निर्देश दिए इस दौरान नालछा नदी मां नलकच्छ गंगा के तट स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर के समीप और नदी के किनारे पर लगाई जा रही मांस- मटन की दुकानों को वहा से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थाई रूप से लगवाने संबंधित आवेदन भी सोपा गया समीक्षा बैठक के दोरान पीथमपुर एस.डी.एम.सारस्वत शर्मा,नायब तहसीलदार नालछा अनिता बरेठा,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी जितेंद्र मालीवाड़,जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,भाजपा जिला मंत्री व नालछा जनपद सदस्य पवन कुशवाह,वरिष्ठ अशोक मिरदवाल,भाजपा नालछा मंडल महामंत्री विनोद ठाकुर,उपाध्यक्ष रूपसिंह मंडलोई,कांतिलाल शर्मा,जनपद सदस्य प्रियंका चंपालाल पटेल,माया नलवाया,प्रभु बारिया,मगन मुवेल,बब्लू रघुवंशी,विधायक प्रतिनिधी क्रमशः जनपद पंचायत नालछा संतोष पटेल,शिक्षा समिति डाक्टर महेश यादव,निर्माण समिति सीताराम ठाकुर,सोसल मीडिया विभाग,पुषेपंद्र गंगवाल,कृषि समिति पप्पू कटारे,वन समिति अनिल पटेल,नगर परिषद मांडव सुधांशु तिवारी,युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी निखिल ग्वाल,नालछा सरपंच मोहन डावर,उपसरपंच राकेश कुशवाह,सुरेश दायमा,सत्यनारायण सेन,धीरज मिरदवाल,शुभम बडगुर्जर,सचिन दायमा सहित जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच गण,पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत नालछा,सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत नालछा के दशरथ जाट सिग्गा ने किया व अंत ने आभार जनपद पंचायत नालछा मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराडिया ने माना

Post a Comment

Previous Post Next Post