प्रधानमंत्री की झाबुआ में प्रस्तावित जनजाति सम्मेलन को लेकर धार विधानसभा की बैठक संपन्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 फरवरी को झाबुआ में प्रस्तावित जनजातीय सम्मेलन को लेकर धार जिला भाजपा कार्यालय में धार विधानसभा की बैठक आयोजित की गई। में धार लोकसभा के जिला संयोजक प्रभु राठौड़ ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया। लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर पहली बार झाबुआ आ रहे हैं। धार विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता इस जनजाति सम्मेलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 फरवरी को झाबुआ में प्रस्तावित जनजातीय सम्मेलन को लेकर धार जिला भाजपा कार्यालय में धार विधानसभा की बैठक आयोजित की गई। में धार लोकसभा के जिला संयोजक प्रभु राठौड़ ने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया। लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर पहली बार झाबुआ आ रहे हैं। धार विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता इस जनजाति सम्मेलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
व्यवस्था की दृष्टि से धार विधानसभा के लिए जिला उपाध्यक्ष नीलेश भारती व विश्वास पांडे को प्रभारी नियुक्त किया गया। तथा मंडल स्तर पर सेक्टर वार व्यवस्था सोपी गई।
बैठक अवसर पर जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, पूर्व जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीलेश भारती व विश्वास पांडे, वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनिल जैन, जिला मंत्री जीवन रघुवंशी,मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, नितेश अग्रवाल,गणेश जायसवाल,जीवन पटेल, अमित पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन थे। बैठक में धार नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष द्वय निशा शर्मा और डाली जाधव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Tags
धार