-->

चलता ट्रक भीषण आग की चपेट में आया, कोई जनहानि नहीं, ट्रक हुआ खाक

चलता ट्रक भीषण आग की चपेट में आया, कोई जनहानि नहीं, ट्रक हुआ खाक 

मांगोद मनावर मार्ग पर ग्राम झरण के समीप चलते अज्ञात कारण से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक भीषण आग की चपेट में आ गया।
जीराबाद चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक क्रमांक GJ 34 T 9769 को ग्राम झरण के समीप अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वहां से सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहनों को दोनों औरसे रोक दिया गया था और  मनावर में दमकल की गाड़ी को  सूचना दी गई। हालांकि आग बुझाने के लिए जब तक दमकल आया ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
देखते ही देखते दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान धार जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार जामोद अपने साथियों के साथ वहां से निकल रहे थे। कुछ देर रुक कर उन्होंने चौकी प्रभारी से घटना की जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post