सड़क पर गाय बछड़े आवारा छोड़ने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाही, लगे जुर्माना
सड़कों पर गायों व अन्य पशुओं के जमावड़े के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। धार शहर के प्रमुख पिपली बाजार से रासमंडल की ओर जोड़ने वाली गली हरजीफलिया में सड़कों के बीच में बैठी गायों व अन्य मवेशियों के कारण यातायात बाधित होता है। इससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस इलाके में जिन लोगों ने गाय पाल रखी है वे इन्हें खुला छोड़ देते हैं। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका सहित क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल पाया। ऐसी ही स्थित शहर के मुख्य बाजारों की भी देखी जा सकती है जहां गाय और सांड खुले रूप से विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं।वही रास मंडल,गवली वाड़ा, मझली आली, मोती बाग चौक, पो चौपाटी, नालछा दरवाजा क्षेत्र में भी आवारा पशुओं के कारण लोग काफी परेशान देखे जा सकते हैं।
धार। सड़कों पर सबसे ज्यादा गंदगी आवारा पशु फैलाते हैं. ये कहानी धार शहर की है जहां मालिक अपनी गाय का दूध निकालकर उसे सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं. इससे सड़कों पर ना सिर्फ आम लोगों को ट्रैफिक में परेशानी होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है।इस पर रोक लगाने के लिए धार नगरपालिका पूर्ण रूप से लापरवाह बनी हुई है।
सड़कों पर गायों व अन्य पशुओं के जमावड़े के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। धार शहर के प्रमुख पिपली बाजार से रासमंडल की ओर जोड़ने वाली गली हरजीफलिया में सड़कों के बीच में बैठी गायों व अन्य मवेशियों के कारण यातायात बाधित होता है। इससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस इलाके में जिन लोगों ने गाय पाल रखी है वे इन्हें खुला छोड़ देते हैं। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका सहित क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल पाया। ऐसी ही स्थित शहर के मुख्य बाजारों की भी देखी जा सकती है जहां गाय और सांड खुले रूप से विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं।वही रास मंडल,गवली वाड़ा, मझली आली, मोती बाग चौक, पो चौपाटी, नालछा दरवाजा क्षेत्र में भी आवारा पशुओं के कारण लोग काफी परेशान देखे जा सकते हैं।
Tags
धार