-->

धार विधायक का पीए बताकर ठग ने लाखों की चपत लगाई, पुलिस कर रही है जांच

धार विधायक का पीए बताकर ठग ने लाखों की चपत लगाई, पुलिस कर रही है जांच

उज्जैन। शातिर साइबर ठगने अपने आप को धार विधायक का पीए बताकर एक साथ दो लोगों के साथ  ठगी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए की चपत लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर की एक फर्म को टेंडर दिलवाने के नाम पर रुपए डालने को कहा। उज्जैन में कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे युवक के दो बैंक खातों का उपयोग कर आरोपी ने 80हजार का गोल्ड खरीद कर बाकी के रुपए अलग-अलग फॉर्म के खाते में डलवा कर रफूचक्कर हो गया, फरियादी को घटना का पता तब चला जब वह अपने खाते से रुपए qनिकलवाने का तो खाता सीज मिला।
धार विधायक का पीए बताने वाले आरोपी ने ठगी का ऐसा खेल खेला की उसके बातों में आकर उज्जैन के युवक सनी प्रजापत ने अपने दो बैंक खातों से रुपए मंगवा कर अन्य खातों सहित एक ज्वेलर्स के खाते में डाल दिए। यह पूरा मामला उज्जैन के अंकपत क्षेत्र में एक ऑनलाइन दुकान पर काम करने वाले प्रगति नगर में रहने वाले सनी प्रजापत पुलिस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र के साथ हुआ। सनी ने बताया कि वह पार्ट टाइम अपने परिचित की ऑनलाइन दुकान पर बैठता है। 26 जनवरी 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 9111204412 है साड़ी दुकान पर आया और बोला कि मेरा खाता बंद हो गया है मेरा परिचित बीमार है तो मुझे अपनी कंपनी से कुछ धनराशि मंगवाना है आप मुझे नगद दे देना। इसके बाद मैंने उसे मेरे फोन बैंक ऑफ बड़ौदा का क्यूआर कोड दे दिया। पश्चात वह कुछ समय पश्चात वह वापस आया और बोला कि आपके बैंक कर कोड पर पैसे डाल नहीं रहे हैं आप मुझे दूसरी बैंक का क्यूआर कोड दे दो तो मैं काम की व्यवस्था में उसे आईडीबीआई बैंक का क्यूआर कोड दे दिया। जब अगले दिन उसके द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते क्रमांक 05050100023568 उज्जैन उज्जैन क्षीरसागर ब्रांच में 39980 रुपए आए एवं आईडीबीआई बैंक ब्रांच फ्रीगंज के खाते क्रमांक 0088 104000 326865 में दिनांक 27 जनवरी को मेरे खाते में 34230, 34830, 30000 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से आए। इसके बाद आरोपी का फोन आया कि मेरा पेमेंट आपके खाते में आया है मैं जो नंबर भेज रहा हूं आप इस नंबर पर ट्रांसफर कर दो। जो मेरे द्वारा उसके दिए गए क्यूआर कोड पर 51000 मनीष नागर को, 17360 नारायण दास वासवानी को, 30000 एवं 39280 नवपद ज्वेलर्स पत्नी बाजार उज्जैन को यूपीआई के माध्यम से डाल दिए गए।
ठगी का पता इस प्रकार चला-
सनी प्रजापत उसके खाते में आए सभी रुपए आरोपी द्वारा बताए गए खाते में डालने के के दो दिन बाद जब बुधवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा में ₹11000 निकालना पहुंचा तो पता चला कि खाता सीज कर दिया गया है। उसमें से 11192 रुपए निकालकर 27787 माइनस में चढ़ गए हैं। यह देख वह कुछ समय के लिए बहुत भोचक्का हो गया और उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसके बाद उसने तत्काल और रूपी युवक को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला है। सनी ने बताया कि घटना का पता चलते ही हमने उसके द्वारा बताई गई कंपनी पाटीदार एचडी कलर इंजीनियरिंग वर्क्स राव का फोन नंबर खोजा और वहां बात की तो पता चला कि पाटीदार के संचालक को आरोपी ने करीब डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाया है और जो राशि शनि के खाते में आई थी वह पाटीदार एग्रीकल्चर वालों से ही विधायक के पीए बनकर डलवाई थी। हालांकि पूरे मामले में राहु के पाटीदार एग्रीकल्चर इंजीनियर वर्क्स  के कमल डिगू ने अपने साथ हुई घटना के बाद इंदौर के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सनी के खाते में गए रुपए को लेकर उसके आईडीबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते चीज कर दिए गए। इस पूरे मामले में फरियादी सनी प्रजापत ने उज्जैन जीवाजी गंज थाना एवं साइबर सेल उज्जैन को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ज्वेलर्स के यहां से आरोपी के फुटेज मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post