प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीपलखेड़ा निवासी युवती ममता पिता रामू राव चखाले उम्र 23 वर्ष दोपहर में अपने पिता के खेत की रखवाली के लिए गई थी। कुछ देर बाद परिजनों ने फोन लगाया तो फोन नहीं उठाने पर का भाई खेत पर पहुंचा जहां उसे बहन को शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर नौगांव थाना प्रभारी बीपी तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जहां प्रथम दृश्य युक्ति की हत्या होना पाया गया।
इस घटना के बाद गांव में रोष देखा जा रहा है। दिनदहाड़े शांत और सुरक्षित मैं इस तरह की घटना से लोग अचंभित हैं। विगत एक सप्ताह में यह दूसरी हत्या की वारदात ने एक बार फिर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शासन का ध्यान आकर्षित कराया है। वही चार दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में भी पुलिस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापनों का दौर जारी है। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपी शीघ्र पकड़ा जाएगा ।