आज भी देश में आवश्यकता है एक नई विचार क्रांति लाने की,भाजपा ने किया आजाद को नमन
झाबुआ। झाबुआ की माटी के लाल अमर शहीद महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का, ९४,वा बलिदान दिवस जिला मुख्यालय आजाद चौक पर मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि अविभाजित झाबुआ जिले की माटी के लाल महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का चौरानवे (९४) वा बलिदान दिवस नगर मंडल द्वारा आजाद चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को शहीद महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन के अनछुए पहलुओं से अवगत करवाते हुए आजाद की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि भव्यता से मनाने का आहवान करते हुए कहा कि झाबुआ जिले से आजाद की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर सम्पूर्ण विश्व में आजाद के विचारों का संदेश प्रसारित हो ऐसा प्रयास अगली बार से होना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी देश में एक नई विचार क्रांति लाने की आवश्यकता है क्योंकि देश के अंदर गए राष्ट्रवादी तत्व को को राष्ट्र विरोधी तत्व चुनौती देते नजर आ रहा है हमें उनके खिलाफ आजाद भारत में वैचारिक क्रांति लाने की आवश्यकता है और भावसार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी और नेताओं से कहा कि हम सब संकल्प लें अगले बरस आजाद की जयंती और पुण्यतिथि आजाद चौक में भव्य स्वरूप में मनाए जावे इसमें समस्त झाबुआ के नागरिकों को धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को शामिल किया जाए।सभा का संचालन यशवंत भंडारी ने एवं आभार मण्डल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ने व्यक्त किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार , पार्षद अनिता बेस, रेखा अश्विन शर्मा, महेंद्र तिवारी, शोभा कटारा, अंजलि मोहनिया,पर्वत मकवाना, मनोज अरोड़ा,ओ पी राय, हेमेन्द्र नाना राठोर, अजय पोरवाल, आशीष देराश्री, जितेंद्र पटेल राजु थापा किशोर भाबोर,स्वीट गोस्वामी,राजा ठाकुर ,अमरु डामोर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमर रहे के जोरदार गगनभेदी नारों से आजाद चौक को गुंजायमान कर दिया
Tags
झाबुआ