-->

राजा बख्तावर सिंह का बलिदान दिवस जिले व ब्लाक स्तर पर मनाया जाये- जनपद सदस्य ने कलेक्टर से मांग की

राजा बख्तावर सिंह का बलिदान दिवस जिले व ब्लाक स्तर पर मनाया जाये- जनपद सदस्य ने कलेक्टर से मांग की

अमझेरा। 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद महाराव बख्तावर सिंह जी राठौर का बलिदान दिवस प्रतिवर्ष 10 फ़रवरी को मनाया जाता है। देश की आजादी मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राजा को श्रद्धांजलि देने अभी तक कई तत्कालीन मुख्यमंत्री, राजयपाल, केंद्रीय मंत्री, केबिनेट मंत्री पहुँचे है। इस वर्ष 10 फ़रवरी को बलिदान दिवस जिले एवं ब्लाक स्तर पर बनाये जाने को लेकर नगर की जनपद सदस्य नेहा शुभम दीक्षित ने जिला कलेक्टर को एक पत्र सोपा है। प्रतिनिधि शुभम दीक्षित ने बताया की भारत सरकार एवं मप्र शासन के द्वारा देश व प्रदेश के कई महान क्रांतिकारियो को सम्मान देने का अनुपम कार्य किया जा रहा है। जिससे देश के युवाओं को इन्हे जानने का अवसर मिला है। इसी तरह अमझेरा नरेश का 166 वा बलिदान दिवस 10 फ़रवरी को जिला स्तर पर आयोजित किया जाये जिससे देश प्रदेश मे उन्हे भी सम्मान मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post