-->

ऐतिहासिक भोजशाला में परंपरा अनुसार 14 फरवरी से होंगे चार दिवसीय आयोजन

ऐतिहासिक भोजशाला में परंपरा अनुसार 14 फरवरी से होंगे चार दिवसीय आयोजन 

धार।मां सरस्वती मंदिर की मुक्ति और उसके गौरव की पुनर्स्थापना को लेकर हिंदू समाज द्वारा प्रति मंगलवार सत्याग्रह किया जा रहा है, वही 14 से 17 फरवरी तक धार की ऐतिहासिक भोजशाला में परंपरा अनुसार आयोजन होंगे।महाराजा भोज स्मृति वसंत उत्सव समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जलोदिया ने बताया कि आयोजन को लेकर समिति द्वारा व्यापक तैयारी यह कर ली गई है।


 14 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे लाल बाग परिसर से मां बाग्देवी की भव्य स्तर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा एकता चौपाटी, धान मंडी, जवाहर मार्ग आनंद चौपाटी, महात्मा गांधी, हाथी थान खूट से होकर मोती बाग चौक पहुंचेगी। जहां दोपहर 12:30 बजे धर्म सभा का आयोजन होगा। इसके पूर्व प्रात 7:00 बजे से भोजशाला में यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा जो सूर्य  अस्त तक जारी रहेगा। वही वही दूसरे दिन 15 फरवरी को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाएं दोपहर 1:30 बजे भोजशाला पहुंचेंगी और वहां महिलाएं पूजन आरती व हवन में भाग लेंगी। इसी दिन रात्रि में 8:00 बजे अभिव्यक्ति संस्थान देवास द्वारा शिवाजी के राज्याभिषेक पर आधारित नाट्य मंचन किया जाएगा। जबकि 16 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे से सुधीर व्यास इंदौर की भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 17 फरवरी चौथे दिन परंपरा अनुसार प्रातः 9:00 बजे कन्या पूजन का आयोजन अखंड ज्योति मंदिर परिसर मोती बाग चौक पर किया जाएगा।

- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Post a Comment

Previous Post Next Post