-->

कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनाव का विजय रथ जीत की ओर जाता हैं- अजय जामवाल

कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनाव का विजय रथ जीत की ओर जाता हैं- अजय जामवाल
लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न 


धार। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमनी, विधायक नीना वर्मा और कालु सिंह ठाकुर,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,लोकसभा विस्तारक ओम प्रकाश दय्या,इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम नरोलिया मंचासीन रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही चुनाव का विजय रथ जीत की ओर जाता हैं । हमें हारे हुए बुथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाना है। जिले के प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ के लाभार्थी से संपर्क करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सात संकल्पों पूरा कर संगठन को ओर अधिक मजबूत करना आने वाले समय में केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश संगठन वरिष्ठ नेता के विधानसभा क्षेत्रों में सतत प्रवास होंगे। लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र की सभी आठो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीतकर सांसद को भारी मतों से विजय बनाना है । बैठक को जिला प्रभारी श्याम बंसल ने भी संबोधित किया । संचालन प्रकाश धाकड़ व आभार मनोज सोमानी ने माना। 

Post a Comment

Previous Post Next Post