देर रात कार खराब होने पर डायल-112/100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
धार जिले के थाना कानवन के अंतर्गत मनासा गाँव के पास एक यात्री परिवार की कार का टायर पंचर हो गया था । पुलिस सहायता के लिए उन्होने इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में कॉल कर दिनाँक 02-02-2024 को रात्रि 02:57 बजे दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए पहुंची । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रितेश मेढ़ा सैनिक जितेंद्र एवं पायलेट राधेश्याम ने मौके पर पहुँचकर बताया कि इंदौर से रतलाम जा रहे परिवार की कार का टायर पंचर हो जाने पर आसपास से कोई सहायता नहीं मिल रही थी । परिवार ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी । पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर टायर को एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर पंचर बनवाकर कार मे फिट करवाकर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया । परिवार के सदस्यो द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।
Tags
धार