-->

बेटी ने अपने पिता और दादा को समर्पित किया पदक, कहा एक दिन जरूर चैंपियन बनूंगी

बेटी ने अपने पिता और दादा को समर्पित किया पदक, कहा एक दिन में जरूर चैंपियन बनूंगी

नालछा । तमिलनाडु में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में कलारिपयट्टू खेल की ढाल तलवार और उर्मी ढाल विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त करने वाली धार जिले के  नालछा की बेटी कलारिपयट्टू खेल की राष्ट्रीय खिलाड़ी सुहानी ग्वाल पदकीय सफलता प्राप्त करने के पश्चात जब पहली बार अपने ग्रह ग्राम नालछा पहुंची तो ग्रामवासियों और खेलप्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया ओर ढोल नगाड़ों के साथ पूरे नगर में स्वागत जुलुस निकाला गया जेसे ही सुहानी का नालछा आगमन हुआ ग्रामवासियों ने साफा बांधकर और फूलमाला पहनाकर तिलक लगाया और आरती कर स्वागत किया सुहानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता रश्मि ग्वाल,पिता रितेश ग्वाल और दादा रामनरेश ग्वाल के साथ अपने कोच गजेंद्र सिंह राठौड़ और आयुषी बंसल को देते हुए कहा की मुझे अपने घर परिवार से हर रूप में पूरा सहयोग प्राप्त हुआ उसके बाद ही में एकेडमी में जाकर अपने प्रशिक्षकों के साथ अभ्यास कर पाई और अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा पाई आज उसी का परिणाम हे की में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक हासिल कर पाई मेरा लक्ष्य तो ओलंपिक में जाकर सफलता प्राप्त करना है लेकिन फिलहाल में राष्ट्रीय खेल पर अपना ध्यान लगाकर मेहनत कर रही हु जिसमे एक न एक दिन में जरूर चैंपियन बनूंगी।


 स्वागत के दौरान जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर,जनपद सदस्य पवन कुशवाह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी करण भूरिया,दिग्ठान जनपद सदस्य निलेश कुशवाह,उपसरपंच राकेश कुशवाह,वरिष्ठ विनोद इंदुरकर,संतोष राठौड़,राजू बंसल,ईश्वर राठौड़,विनोद ठाकुर,कांतिलाल शर्मा,निर्मल इंदुरकर,भोजपाल दरबार,डाक्टर महेश यादव,कपिल बडगुर्जर,इस्लामुद्धीन शेख,जिला प्रशिक्षक आयुषी बंसल,धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,धीरज मिरदवाल,कैलाश ग्वाल,जितेंद्र ग्वाल,संतोष ग्वाल,मनीष ग्वाल,योगेश पांडे,सचिनयादव,संतोष कानूनगो,शांतिलाल जायसवाल,दीपक शर्मा,अश्विन ग्वाल,प्रवेश ग्वाल,गुड्डा गुर्जर,मगन मुवेल,राहुल जैन,रवि सिसोदिया,अमित राठौड़,दीपक पंडित,सुनीत यादव,जीवन दायमा,लालू बंसल,सुशील बडगुर्जर,पंचायत सचिव जगदीश गिरवाल,पियूष यादव,रवि प्रजापत,सचिन कुशवाह,पारस ग्वाल,अनंत शर्मा,रंजित चौहान,छगन कटारे,कान्हा राठौड़,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post