-->

11 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘जनजातीय सम्मेलन’ में आगमन की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

11 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘जनजातीय सम्मेलन’ में आगमन की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश

✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने आज झाबुआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘जनजातीय सम्मेलन’ में आगमन की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गार्डन में कार्यकर्ताओं धार झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को इस संबंध में मार्गदर्शन भी दिया 
 इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्री जीएस डामोर, पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भावर, झाबुआ  पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री भानू भूरिया, विधायक कालू सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार, धार लोकसभा संयोजक प्रभु राठौड़, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद शर्मा, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, खेमराज पाटीदार, वेल सिंह भूरिया, जगदीश मुवेल, बलवंत सिंह मंडलोई, प्रकाश धाकड़, वीरेंद्र बघेल सहित जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post