महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में रामलीला का मंचन किया गया।
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में रामलीला का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम पहली बार मध्य प्रदेश में शासकीय महाविद्यालय में आयोजीत हुआ जिसे देख दर्शक अभिभूत हो गए। संपूर्ण महाविद्यालय तथा सभी आमंत्रित अतिथियों ने राम चरित्र रस का पान किया। इस कार्यक्रम धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में उज्जैन से रंग उत्सव संस्था के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया।
मंचन इतना जीवंत था ऐसा लगा मानो आंखों के सामने अभी रामायण हो रही है ।पात्रों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है लोगों की आंखों में कुछ करुणा के आंसू भी देखने को मिले। इतना जीवंत मंचन किया गया। इस दौरान श्री राम स्तोत्र का पाठ भी छात्राओं द्वारा किया गया सभी जय श्री राम के नारे लगाते रहे आरती महा आरती का आयोजन किया गया इस आरती में सभी ने भाग लिया खड़े होकर श्री राम का स्मरण किया प्रसाद वितरण किया गया।
Tags
धार