-->

शादी के चंद दिनों पूर्व दुल्हा बनने से पहले आरोपी पर पिडिता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

शादी के चंद दिनों पूर्व दुल्हा बनने से पहले आरोपी पर पिडिता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज


✍️-  सत्येंद्र मिश्रा
21 जनवरी को शादी करने जा रहे एक युवक पर दूल्हा बनने से पहले ही दुष्कर्म का प्रकरण 18 जनवरी को पुलिस ने दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत एक पिडीता ने अपने भाई व मामा के लड़कों के साथ
थाना उसके साथ दुष्कर्म की जानकारी देते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह वर्ष 2013 में कक्षा दसवीं की पढ़ाई करने हेतु आरोपी के मकान में किराए से रह रही थी। उसी दौरान आरोपी भूपेन्द्र दिनांक 3 नवम्बर 2015 को मेरे कमरे मे घुस आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरजस्ती गलत काम (दुष्कर्म) किया । और करीबन 3 साल तक उसके घर में आरोपी दुष्कर्म करता रहा। 12 वी की पढाई करने के बाद वह बी.एस.सी की पढाई करने मनावर चली गई वहा भी वह उसके साथ गलत काम करता था। जब भी फरियादिया ने उससे शादी का कहा तो नौकरी लगने का बहाना करके मना कर देता था । फिर मै इन्दौर पढने गई वहा पर भी मिलने आता था वहा पर भी गलत काम करके चला जाता था। फरियादिया ने बताया कि वर्ष 2013 से मई 2023 तक मेरे साथ गलत काम करता रहा। फिर मुझे मोबाईल फोन मे वाह्टसप स्टेट्स से पता चला कि भूपेन्द्र ने किसी लडकी से सगाई कर ली है तो मैने घटना की बात अपने घर वालो को बतायी तो मेरे घर वाले आरोपी के घर समझाने गये तो उसके घर वालों ने आश्वासन दिया कि हम सागाई तुडवाने की कोशिस करेगें। इस बीच मे मेरे पिताजी का देहांत हो गया था इसलिये भूपेन्द्र के घर वालो से बात नही हुई और फिर उसे पता चला कि 21 जनवरी 2024 को भूपेन्द्र शादी कर रहा है, तो वह भूपेन्द्र के घर गंधवानी गई तो उसने शादी करने से मना कर दिया है। जिस पर पिडिता ने पुलिस थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की गई जिस पर गंधवानी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 450,376,,376एन,376-3 भादवि 3/4 बाल संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post