कबाडकुआ के जंगल मे बकरी चरा रहे युवक पर चलाई गोली,हालत गंभीर घायल को किया इंदौर रेफर,
पुलिस दल ने बदमाशों को पकडने के लिये दी दबिश
✍️-अभिजीत पंडित
सरदारपुर। पंथा क्षेत्र के कबाडकुआ नामक गांव के जंगल मे पशु चरा रहे युवक एवं अन्य लोगों के मध्य हुए विवाद के बाद गोली चलने की घटना हुई जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की सहायता से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धार रेफर किया गया। घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर करने के कारण घटना की वास्तविकता का पता पुलिस को नही लग पाया है। बदमाशो ने घायल व्यक्ति पर हमला पशु चुराने के लिये किया या फिर विवाद मे किया।
घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और सर्चिंग कर घटना की जानकारी ली।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की कबाटकुआ नामक स्थान पर जंगलों मे सुबह करीब 11 बजे के लगभग दलु पिता मांगलिया अजनार निवासी कबाडकुआ दो बच्चों के साथ जंगल मे बकरी चरा था। तभी वहा पर कुछ अन्य लोग भी थे जिनसे बकरी चरा रहे युवक का विवाद हुआ विवाद मे युवक ने पत्थर उठा लिया जिसके बाद सामने वालो की तरफ से बंदूक से फायर किया जिसकी गोली लगने से युवक घायल हो गया।
गोली की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी खटिया लेकर आये और घायल व्यक्ति को गांव मे लाये जहा से वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा लाये और प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया। । वही घटना के दौरान बकरियां चरा रहे बच्चे से भी जानकारी लेकर घटना को समझा। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिये क्षेत्र मे दबिश भी दी लेकिन अभी सफलता नहीं मिली।
Tags
सरदारपुर