अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार कर दिए जाने के कारण धार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने सभी पदों से मुक्त होते हुए देते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष धार को पत्र लिखते हुए श्री ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस की अखिल भारतीय कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार कर दिए जाने का निर्णय मां को आघात पहुंचाने वाला एवं पीड़ा दायक है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में भी कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर संघर्ष की लड़ाई में उन पर कई प्रकरण दर्ज हुए थे जो आज भी न्यायालय में लंबित है, परंतु निजी धर्म क़ो सर्वमान्य मानते हुए गोस्वामी तुलसीदास के कथन अनुसार राम विरोध न उबरसी, शरण विष्णु अजईस के मूल मंत्र को ग्रहण करते हुए राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण को नहीं स्वीकार करने पर अपने सभी पदों से मुक्त होकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं।
Tags
धार