भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिया निवारण शिविर लगाया गया
भारत विकास परिषद शाखा धार द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत आदिवासी कन्या आवासीय परिसर में भोज जिला चिकित्सालय के सहयोग से एनीमिया निवारण शिविर का आयोजन किया गया इसमें 300 बालिकाओं एवम सदस्यो का रक्त परीक्षण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बीके शुक्ला जी सहायक आयुक्त आदिम जाती कल्याण विभाग धार उपस्थित रहे.उन्होंने छात्रावाे को उचित खानपान , योग एवम व्यायाम से शरीर को स्वस्थ रखने हेतु मार्गदर्शन दिया साथ ही भारत विकास परिषद की सेवा कार्य की सराहना की .शाला के प्रचार्य श्री सुरेश कुमार ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की आयोजन व्यवस्था की.रक्त परीक्षण में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में विशेष रूप से श्री आई. पी. सोलंकी,श्रीमती प्रियंका साठे एवम श्री शिवम बघेल का सहयोग रहा।
परिषद की ओर से प्रंतीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन जी ,शाखा संरक्षक श्री भीष्म दुबे, अध्यक्ष श्री प्रकाश तिलक,उपाध्यक्ष श्री मुरलीधर बूटे,सचिव श्री संजय जैन, वित्त सचिव श्री रवि माहेश्वरी,महिला प्रमुख श्रीमति रचना जैन, श्री हरिहरदत्त शुक्ल , श्री प्रेम रावल,श्री प्रदीप जोशी,श्री प्रकाश जोशी,श्री लोकेश राजपुरोहित,श्रीमती भाविका सुगंधी , श्री सुनील महतो ,श्रीमति छाया लुहाड़िया,श्रीमती अर्चना जैन,श्रीमती दीपा तिलक का विशेष योगदान रहा,
Tags
धार