-->

नगर पालिका की लापरवाही से भरे नाले में बुजुर्ग हुआ घायल, पार्षद प्रतिनिधि ने आक्रोश व्यक्त किया

नगर पालिका की लापरवाही से भरे नाले में बुजुर्ग हुआ घायल, पार्षद प्रतिनिधि ने आक्रोश व्यक्त किया



धार शहर के वार्ड क्रमांक 18 में आज एक एक बुजुर्ग क्षेत्र में बह रहे गिर जाने से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारेश्वर मंदिर रोड पर प्रतिदिन के अनुसार बुजुर्ग श्री धन्ना लाल जी धारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने हेतु जा रहे थे, इस दौरान वहां से निकलने वाला नाला उभरकर सड़कों पर बह रहा था, गंदगी से बह रहे बचाव के लिए बुजुर्ग कुछ किनारे पर गए तो वह नाले में गिर गए और उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने देखकर उन्हें नाले से तत्काल बाहर निकाला।

जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर पालिका की लापरवाही पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और वे बह रहे गंदगी से भरेपानी मे स्थानीय रहवासियों के साथ धरने पर बैठ गए।श्री ठाकुर ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई कि यहां बड़ा नाला होकर शहर का गंदा पानी नाले से बाहर आकर सड़कों पर आ जाता है जिसके कारण प्रसिद्ध धारेश्वर मंदिर क्षेत्र सहित हजारों श्रद्धालु वह मंडी के लोग इधर से निकलते हैं किंतु नगर पालिका की लापरवाही की चलते इधर कभी भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके परिणाम स्वरूप आज एक बुजुर्ग व्यक्ति गंदे नाले में जा गिरा।
श्री ठाकुर द्वारा इसकी जानकारी तत्काल एसडीएम व नगर पालिका अधिकारी को दी गई। दोनों अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया और उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ अधिकारी एव प्रभारी को नि उक्त नाले की सफाई करवा कर वहां जाली लगाए जाने की निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने बताया कि 2 दिन में यदि में पूर्ण रूप से समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो वे जनता के आंदोलन कर लापरवाह नगर पालिका को जगाने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post