यात्रा के दौरान योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद, कायम किए जा रहे है- मंत्री श्री नागर सिंह
पीथमपुर से - अमित त्रिवेदी की रिपोर्ट
औद्योगिक नगरी पीथमपुर में आज प्रदेश सरकार द्वारा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के सेक्टर 1 स्थित महाराणा प्रताप बस स्टेंड पहुंची ।कार्यक्रम में विशेष रूप , से अलीराजपुर से विधायक एवं पर्यावरण व वन मंत्री नागर सिंह चौहान एवं धार विधायक नीना वर्मा शामिल हुईं। नगर पालिका की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएंओ से जनमानस को सीधे अवगत करवाना एवं विभिन्न कार्यक्रम हितग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना व उन्हे जागरूक करना है। जिसमे मुख्य रूप से स्व रोजगार योजना,आयुष्मान भारत योजना, स्व निधि से समृद्धि योजना आदि योजनाएं शामिल है। जनता को नगर पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाने हेतु एवं तत्काल लाभ दिलाने के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां लोगो से कार्यक्रम के पश्चात सीधे पहुंची योजनाओ को समझा और लाभ पाया।
कार्यक्रम के शुरुवात में धार जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेट कर मध्य प्रदेश के पर्यावरण व वन मंत्री नागर सिंह चौहान का स्वागत किया। वही मंत्री नागर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित व कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
पर्यावरण व वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया की केंद्र सरकार की योजनाओं को सीधे आम नागरिक तक पहुंचाने व ज्यादा से ज्यादा लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश से ये यात्रा लगातार प्रदेश में जा रही हे जिसमे योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद, कायम किए जा रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे।
Tags
पीथमपुर