-->

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुई छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को शव सौपा

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुई छात्रा की मौत, पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को शव सौपा

इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लबरावदा पहुंच मार्ग स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा कल अपने कक्ष में फांसी का फंदा लगी हुई मिली। आज शुक्रवार को सुबह जिला भोज चिकित्सालय में पोस्टमार्टम पश्चात उसका शव परिजनों को सौपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा 12वीं की बायोलॉजी की छात्रा नंदिनी पुत्री गंगाराम मुवेल के फांसी लगने की सूचना कल दोपहर में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव थाने से एस आई बी. पी. तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे किंतु परिजनों से संपर्क पक्ष यह कहा गया कि जब तक वह वहां नहीं पहुंचे तब तक शव को वहां से नहीं हटाया जावे। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी वहांपहुंच चुके थे। सहायक आयुक्त ब्रजकिशोर शुक्ला भी जानकारी मिलते वहां पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार वहां किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रात्रि मे परिजनों के आने के पश्चात शव को पुलिस ने अपने कब्जे में जिला भोज चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु रखा।
इधर मनोज सक्सेना ने बताया कि नंदिनी एक दिन पहले ही अवकाश से और वह पढ़ने में भी काफी अच्छी थी। आज शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की एक चार सदस्यीय टीम द्वारा छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया।पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही यह खुलासा होगा कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post