जब जब धरती पर पाप और अत्याचार बड़ेंगे और धर्म की हानी होगी तब तब भगवान अवतारित होते रहेंगे :- विष्णु प्रिया अविजी
नालछा।अयोध्या धाम के भव्य एवं दिव्य श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभावसर पर समीपस्थ तीर्थस्थल श्री राम पालकी धाम के तपस्वी ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री सर्वेश्वरदासजी महाराज की असीम कृपा से नालछा के अति प्राचीन श्री नरसिंह मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस की कथा में प्रयाग गौरव शिवम शुक्ला की अनन्य शिष्या आठ वर्षीय बॉल व्यास देवी विष्णु प्रिया अविजी ने पृथु चरित्र,प्रियव्रत चरित्र और भक्त प्रह्लाद चरित्र का बड़ा ही मार्मिक वृतांत सुनाया जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गए साथ ही कथा व्यास देवीजी ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भी बड़ा सुंदर वृतांत बताते हुए कहा की जब जब अत्याचार और पाप बड़ेंगे और धर्म की हानी होगी भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर अवतारित होते रहेंगे और अधर्म का नाश करते रहेंगे कथा पांडाल में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे भगवान श्री कृष्ण का वेश धरे नन्हे बालक को वासुदेव का रूप धारण कर टोकरी में अपने सर पर लिए भक्त ने जैसे ही कथा पांडाल में प्रवेश किया पांडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारों "आल की की पालकी जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़े पालकी जय कन्हैया लाल की" से गुंजाय मान हो उठा साथ ही पांडाल में मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कथा के चतुर्थ दिवस पर धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर भी अपनी पत्नी राधा ठाकुर के साथ शामिल हुए और सपत्नीक भागवत महापुराण का पूजन अर्चन कर बाल व्यास विष्णुप्रिया अविजी से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर वरिष्ठ अशोक जाट,मनोहर चौधरी,आदि भी मोजूद थे शाम 4 बजे महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया इस दौरान इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक दुर्गेश जोशी उर्फ छप्पन इंदौरी ने एक से बडकर एक भजनों की बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु भक्त जमकर झूमे भागवत कथा पांडाल में नालछा सहित आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु भक्त और बड़ी संख्या में मातृशक्ति मोजूद रही।
Tags
नालछा