वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी
भोपाल।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। 1990 बैच के आईएएस डॉ. राजेश कुमार राजौरा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग तथा एसीएस धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल तथा एसीएस परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं एसीएस नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेेक्ट कंपनी लिमिटेड एवं ओएसडी-सह-सदस्य (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, भोपाल, एसीएस जल संसाधन विभाग तथा परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार), 1990 बैच के एसएन मिश्रा उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास एवं अपर एसीएस नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेेक्ट कंपनी लिमिटेड एवं ओएसडी-सह-सदस्य (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, भोपाल, एसीएस जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) तथा एपीसी (अतिरिक्त प्रभार) को कृषि उत्पादन आयुक्त मप्र भोपाल तथा एसीएस जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) तथा एपीसी (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया हैं।
इसी आदेश में 1990 बैच के ही अजीत केसरी अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल तथा एसीएस धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा एसीएस मप्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं एसीएस विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु जनजाति विभाग (अतिरिक्त प्रभार), 1993 बैच के संजय दुबे प्रमुख सचिव मप्र शासन उर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग तथा ओएसडी-सह-आयुक्त नवीन एवं नवकरणीय उर्जा को प्रमुख सचिव मप्र शासन गृह विभाग तथा प्रमुख सचिव मप्र शासन उर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग तथा ओएसडी-सह-आयुक्त नवीन एवं नवकरणीय उर्जा (अतिरिक्त प्रभार), 1994 बैच की श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पीएस सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार), 1996 बैच के अमित राठौर प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल, ग्वालियर, मप्र को प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग, 1997 बैच के मनीष सिंह प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग को प्रमुख सचिव वित्त विभाग, 2009 बैच के तरूण कुमार पिथोड़े प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मप्र राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मप्र तथा प्रबंध संचालक मप्र राज्य भण्डार गृह निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार), 2015 बैच के रौशन कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी, भोपाल को संचालक जनसंपर्क मप्र भोपाल, 2015 बैच के सुश्री गुंचा सनोबर उप सचिव मप्र शासन को अपर आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर मप्र, सुश्री शीला दाहिमा अतिरिक्त सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मप्र भोपाल को उप सचिव मप्र शासन सहकारिता विभाग तथा 2016 बैच के प्रताप नारायण यादव उप सचिव सहकारिता विभाग को प्रबंध संचाल राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, भोपाल पदस्थ किया गया हैं।
आदेश में अजीत केसरी द्वारा एसीएस मप्र शासन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं एसीएस विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु जनजाति विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर अशोक बर्णवाल अपर मुख्य सचिव केवल एसीएस विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु जनजाति विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। आदेश में फ्रेंक नोबल ए. आयुक्त नगर पालिक निगम तथा अपर प्रबंध संचालक, मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।