श्री राम सेवा समिति एवं सकल हिंदू समाज द्वारा बलिदानी कार सेवकों और कर सेवकों का सम्मान किया
झाबुआ। देश और विश्व के इतिहास में अपनी अमर और अमिट छाप छोड़ गया है आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विधिवत राम लला का विग्रह प्रतिमा स्थापना हो चुकी है और उनके प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया है। इस अवसर पर झाबुआमुख्यालय स्थित राम मंदिर एवं राजवाड़ा स्थल पर भव्य महा आरती भंडारे का आयोजन में संपन्न हुआ।
राजवाड़ा परिसर में श्रीराम से वा समिति एवं सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में बलिदानी कार सेवा को एवं कर सेवकों का राजवाड़ा स्थल पर उनके चरण धोकर सापा पहनकर दुपट्टा डालकर सम्मान करते हुए उनका मन और सम्मान बढ़ाया इस अवसर पर सामाजिक महा संगठन के संयोजक नीरज राठौर और उनके साथियों के महत्वपूर्ण भूमिका रही
इसके बाद राम मंदिर परिसर से समग्र हिंदू समाज के लोगों द्वारा भगवा ध्वज हाथ में धारण कर हजारों की संख्या में भव्य जुलूस निकाला कहने वाले कहते हैं कि झाबुआ नगर के इतिहास में सनातनीय धर्म मानने वाले भक्तों का ऐतिहासिक जुलूस जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति युवा जन वृद्ध जन बच्चे और कर सेवा के साथ-साथ चल रहे थे यह पहली बार निकाला
उपरोक्त जुलूस का जुलूस मार्ग पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत जनता जनार्दन ने किया जुलूस वापस राजवाड़ा स्थित श्री राम मंदिर स्थल पर पहुंचा और वहां पर महा आरती के रूप में तब्दील हो गया मां आरती को करने का श्रेय समाजसेवी बृजेश चुन्नू शर्मा और उनके परिवार को मिला उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया पूर्व जिला अध्यक्ष बलिदानी दल के कर सेवक वरिष्ठ नेता दौलत भावसार क्षेत्रीय सांसद डामोर द्वारा भी श्री राम और प्रतिमा की आरती की आरती के पश्चात महाप्रसाद जी का वितरण एवं भोजन भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक राजेंद्र यादव बिट्टू यादव गणेश उपाध्याय बैकुंठ त्रिवेदी पुजारी सहित बड़े संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
Tags
झाबुआ