-->

25 जनवरी को एक मिनी मैराथन के रूप में 'रन फॉर हेल्थ' का आयोजन


25 जनवरी को एक मिनी मैराथन के रूप में 'रन फॉर हेल्थ' का आयोजन

                  धार। हम जानते हैं कि खेल हमें आनंद तो देते ही हैं साथ ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में भी खेलों की अहम भूमिका है। धार में अनेक खेलों के विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, अच्छे प्रशिक्षक हैं, प्रशिक्षण केंद्र भी हैं ।धार की स्वच्छता और शुद्ध वायु भी यहां की विशेषता है। अतः स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सक्रिय सहभागिता को ध्यान में रखकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 25 जनवरी 2024 गुरुवार को एक मिनी मैराथन के रूप में 'रन फॉर हेल्थ' का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ रूद्राक्ष इन से सायं 4:00 बजे प्रारंभ होकर इंदौर - धार मार्ग पर सीधे उदाजी राव चौराहा (घोड़ा चौपाटी) तक जाकर पुनः रूद्राक्ष इन पर समाप्त होगी। इस दौड़ में आयु का कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है। प्रतिभागियों को दिनांक 25 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे रूद्राक्ष इन पर उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करना होगी, तब उन्हें चेस्ट नंबर प्रदान किया जाएगा और आवश्यक सूचनाएं देकर ठीक 4:00 बजे दौड़ प्रारंभ की जाएगी।
    इस दौड़ के आयोजक स्पर्श चिकित्सक गौरव जोशी , ने बताया की प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सहभागिता निःशुल्क है । इस दौड़ के लिए ऑनलाइन पंजीयन रखा गया है ,200 पंजीयन पूर्ण होने पर पंजीयन बंद कर दिया जाएगा। पंजीयन हेतु नटराज कृषि सेवा केंद्र घोड़ा चौपाटी धार ,होटल नटराज त्रिमूर्ति नगर धार, पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त dharmarathon.in की वेबसाइट पर भी पंजीयन हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post