-->

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में फिर मिला बाघ शावक का कंकाल

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में फिर मिला बाघ शावक का कंकाल
 उमरिया से सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज अंतर्गत चिल्हारी बीट के आर एफ 421 में कुशमहा नाला में गहरी खाई में ट्रैप कैमरा लगाते समय गहरी खाई में बाघ शावक का कंकाल मिला। बाघ शावक का शव देखने पर कंकाल लगभग 25 दिन पुराना लग रहा है। बांधवगढ़ प्रबंधन टीम मौके पर पहुँच गई।

वहीं पतौर रेंजर अर्पित मेराल ने बताया कि हमारी सर्चिंग टीम जब ट्रैप कैमरा लगाने पहुंची तो बहुत गहरे नाले में थोड़ा सा हिस्सा रेत में दबा हुआ दिखा तब हमको सूचना दिए और हमने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दिया और मौके पर जाकर नाले की रेत हटवाए तो बाघ शावक का शव नजर आया।

बाहर, प्रथम दृष्टया उसके केनाइन टीथ और बाकी के अंग देखने पर उसकी उम्र लगभग 15 से 18 माह की प्रतीत होती है और उसके सारे अवयव मौजूद हैं साथ ही आपसी लड़ाई में मौत होना प्रतीत होती है। उसके सर की हड्डी टूटी हुई है और ऐसा तभी होता है जब किसी बड़े बाघ द्वारा अटैक किया जाता है।
आगे की कार्रवाई की जा रही है, अधिक जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता लगेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post