चायना धागे से बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश, हटवाड़ा में किया चक्काजाम,
एसडीएम रोशनी पाटीदार की समझाइश के बाद खुलवाया जाम
एसडीएम रोशनी पाटीदार की समझाइश के बाद खुलवाया जाम
✍️ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। शहर के हटवाड़ा स्थित लुनियापुरा के रहने वाले एक बालक की मौत प्रतिबंधित चायना धागे की चपेट में आने के कारण कल रविवार को हो गई थी। इस घटना के बाद से लोगों में चायना धागे के इस्तेमाल को लेकर विरोध करते हुए आज सोमवार को सुबह बालक के परिजनों और स्थानीय क्षेत्रवासियों ने कार्रवाई में लापरवाही को लेकर प्रदर्शन करते हुए हटवाड़ा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। परिजन और स्थानीय लोगों ने रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूद रहे । जानकारी मिलते ही तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों व क्षेत्र वासियों को समझाइश दी।
हटवाड़ा क्षेत्र की घटना-
मकर संक्रांति पर रविवार को लुनियापुरा के रहने वाले बालक कनिष्क पिता विनोद चौहान उम्र 7 वर्ष निवासी लुनियापुरा की हटवाड़ा से गुजरते वक्त चायना धागे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कनिष्क अपने पिता विनोद के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाने के लिए निकला था। इस बीच हटवाड़ा में अचानक धागा कनिष्क के गले में लिपट गया। इस कारण कनिष्क की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
आक्रोशित लोगों ने हटवाड़ा चौराहे पर किया चक्का जाम-
घटना के बाद कनिष्क का अंतिम संस्कार सोमवार को होना था। जब कनिष्क को शव वाहन से मुक्तिधाम ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोग हटवाड़ा में परिजनों एवं क्षेत्र वासियों ने आक्रोश स्वरूप चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए।इस बीच वाहनों की आवाजाही बंद रही। एसडीएम रोशनी पाटीदार व सीएसपी रवींद्र वास्केल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अधिकारियों से कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।
तात्कालिक रूप से 50 हजार-
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बच्चे की मौत पर शोक व्यक्त किया है। बच्चे के परिजनों को रेड क्रॉस से तात्कालिक रूप में ₹50000 की राशि स्वीकृत की है। इस घटना के बाद कलेक्टर कलेक्टर ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर का उपयोग न करें। और यदि किसी को इसकी जानकारी मिलती है तो तत्काल थाने पर या एसडीएम को इसकी सूच
धार। शहर के हटवाड़ा स्थित लुनियापुरा के रहने वाले एक बालक की मौत प्रतिबंधित चायना धागे की चपेट में आने के कारण कल रविवार को हो गई थी। इस घटना के बाद से लोगों में चायना धागे के इस्तेमाल को लेकर विरोध करते हुए आज सोमवार को सुबह बालक के परिजनों और स्थानीय क्षेत्रवासियों ने कार्रवाई में लापरवाही को लेकर प्रदर्शन करते हुए हटवाड़ा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। परिजन और स्थानीय लोगों ने रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूद रहे । जानकारी मिलते ही तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों व क्षेत्र वासियों को समझाइश दी।
हटवाड़ा क्षेत्र की घटना-
मकर संक्रांति पर रविवार को लुनियापुरा के रहने वाले बालक कनिष्क पिता विनोद चौहान उम्र 7 वर्ष निवासी लुनियापुरा की हटवाड़ा से गुजरते वक्त चायना धागे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कनिष्क अपने पिता विनोद के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाने के लिए निकला था। इस बीच हटवाड़ा में अचानक धागा कनिष्क के गले में लिपट गया। इस कारण कनिष्क की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
आक्रोशित लोगों ने हटवाड़ा चौराहे पर किया चक्का जाम-
घटना के बाद कनिष्क का अंतिम संस्कार सोमवार को होना था। जब कनिष्क को शव वाहन से मुक्तिधाम ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो लोग हटवाड़ा में परिजनों एवं क्षेत्र वासियों ने आक्रोश स्वरूप चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए।इस बीच वाहनों की आवाजाही बंद रही। एसडीएम रोशनी पाटीदार व सीएसपी रवींद्र वास्केल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अधिकारियों से कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।
तात्कालिक रूप से 50 हजार-
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बच्चे की मौत पर शोक व्यक्त किया है। बच्चे के परिजनों को रेड क्रॉस से तात्कालिक रूप में ₹50000 की राशि स्वीकृत की है। इस घटना के बाद कलेक्टर कलेक्टर ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर का उपयोग न करें। और यदि किसी को इसकी जानकारी मिलती है तो तत्काल थाने पर या एसडीएम को इसकी सूच
Tags
धार