-->

चाइना धागा बेच रहे युवक को पकड़ा,अन्य दुकानदारों मे मचा हड़कंप

चाइना धागा बेच रहे युवक को पकड़ा,अन्य दुकानदारों मे मचा हड़कंप


अमझेरा। प्रतिबंधित चाइना धागा बेच रहे युवक को अमझेरा पुलिस ने पकड़ा है। थाना प्रभारी संजय सिंह बेस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित चाइना डोर को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग कि कार्यवाही कि जा रही थी उसी दौरान शुभम कुशवाह को पुलिस टिम के द्वारा पकड़ा गया है। युवक ने पूछताछ मे बताया कि धार से धागा बेचने के लिए लाया था दो लोगो को बेचा एवं एक चकरी खुद के लिए रखी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post