चाइनीस धागे ने धार के 6 साल के मासूम की ली जान, प्रशासन की सख्ती बेअसर
धार।नगर के हटवाड़ा क्षेत्र में रविवार रात 7 बजे दुखद घटना हुई। इसमें बाइक सवार पिता अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। इस दौरान चाइना डोर की चपेट में बाइक पर बैठा बच्चा कनिष्क पुत्र विनोद चौहान निवासी लुनियापुरा धार आ गया । इसमें उसकी गर्दन कट गई।परिणाम स्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
हालांकि पिता व अन्य लोग तत्काल बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बच्चे का शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा। एक दिन पहले एक बुजुर्ग और एक बच्चा चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया थे। इसके बाद रविवार को यह दुखद हादसा हो गया।
Tags
धार