-->

प्रेस क्लब निसरपुर का पुनर्गठन तेलेंगे बने उपाध्यक्ष

प्रेस क्लब निसरपुर का पुनर्गठन तेलेंगे बने उपाध्यक्ष

धार। जिले के निसरपुर में प्रेस क्लब  का पुनर्गठन  संरक्षक सुरेंद्र जैन,धनश्याम पाटीदार व सदस्यों की सर्वसम्मति से शनिवार 06-01-2024 को किया गया जिसमें   गोपाल तेलंगे को  उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
 इस नव नियुक्त प्रेस क्लब के गठन होने पर प्रेस क्लब के सदस्य सुरेंद्र जैन, घनश्याम पाटीदार,आशुतोष सेन, उपेंद्र कुमावत, आशीष कुमरावत,सलीम पठान, अजय तिवारी, शिव उपवाल,  सोहन पाटीदार प्रदीप.एच.पाटीदार ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post