हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाली गई अक्षत कलश यात्रा
पुष्प वर्षा से लोगो ने किया स्वागत
अमझेरा। अयोध्या मे नवनिर्मित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत पूरे देश मे उत्साह का माहौल के हर नगर ग्रामो मे आयोजन अभी से प्रारम्भ हो चुके है। हिंदू उत्सव समिति अमझेरा के द्वारा नगर मे भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मे सुसज्जित रथ मे अक्षत कलश एवं श्री राम दरबार का चित्र रखा गया।
यात्रा बस स्टेण्ड के श्री राम मंदिर से प्रारम्भ हुई जो पूरे नगर का भ्रमण कर पुन राम मंदिर पर समापन हुआ। पूरे रास्ते महिलाओ के द्वारा अक्षत कलश का पूजन किया वही लोगो ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। बड़ी संख्या मे महिलाए भी उपस्थित रही।