-->

अवल्दामान मे मांगोंद मनावर मार्ग पर एक महिला का मिला शव जांच के लिए पहुंची गंधवानी पुलिस - सत्येंद्र मिश्रा

अवल्दामान मे मांगोंद मनावर मार्ग पर एक महिला का मिला शव जांच के लिए पहुंची गंधवानी  पुलिस
- सत्येंद्र मिश्रा

 गंधवाली थाना क्षेत्र के ग्राम  ग्राम, अवल्दामान में आज दिनांक 7/1/2024 को एक महिला रिछाबाई पति स्व. भारत निवासी जीराबाद का शव मिला जिसके बाद गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।बताया जाता हे के ग्राम के बाहर एक खेत के सेडे पर महिला को किसी ने मार कर फेक दिया परिजनो का कहना हे कि हमारी बेटी कि हत्या हुई  हे वो अपने ससुराल जीराबाद मे रहती थी जो कि पति के गुजर जाने के बाद अपने एक बेटे व परिवार के साथ रहती थी सुबह भेड बकरी चराने वालो से बात कि तो बताया के सुबह महिला का शव यहा नही था बताया  यह जा रहा हे की सुबह 10 बजे के लगभग  कोई व्यक्ति महिला के शव को यहा फेक  भाग निकले ।गंधवानी पुलिस जांच मे जुटी । शव कि पहचान उनके परिजनो ने करली हे । 
शव को शाम के समय गंधवानी अस्पताल मे पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया हैउसके बाद शव को परिजनो को सोपा जाएगा ।घटना को लेकर गंधवानी पुलिस जांच मे जुटी

Post a Comment

Previous Post Next Post