-->

6 माह की अल्प समयावधि में 55 नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया

6 माह की अल्प समयावधि में 55 नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया


तकनीकी अनुसंधान के युग में सामाजिक अनुसंधान से निकले सकारात्मक परिणाम
 - अभिजीत पंडित की रिपोर्ट
                         धार जिले में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरदारपुर के पद पर पदस्थ 2018 बैच के SPS अधिकारी आशुतोष पटेल द्वारा अपनी पदस्थापना के 6 माह के अल्प समय में अपने अनुभाग के चार थाना क्षेत्रों सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा एवं राजोद में 55 नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब कर  सामुदायिक पुलिसिंग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

सामाजिक प्रचलन के माध्यम से झगड़ा तोड़ने की प्रथा को समझ कर बदली अनुसंधान की दिशा
धार जिले के सरदारपुर अनुभाग के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रमुख/तड़वी/पटेल/मध्यस्थ के माध्यम से  बैठने वाली पंचायतों एवं उनके सामाजिक निर्णयों को विशेष रूप से मान्यता प्राप्त है। वैधानिक प्रक्रियाओं से इतर सामाजिक रूप से बैठने वाली इन पंचायतों में कानूनी प्रक्रियाओं के प्रति विश्वास जगाकर,  गुमशुदा नाबालिक बालक बालिकाओं के परिजनों एवं मध्यस्थ/पटेल/तड़वी/ग्राम प्रमुख के साथ उनकी काउंसलिंग कर  गुमशुदा बालक बालिकाओं को खोजने में अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ तकनीकी अनुसंधान जैसे काॅल डिटेल रिकार्ड एवं लोकेशन आदि से अधिक मदद प्राप्त नहीं हो पाती है वहाँ सामाजिक प्रथाओं को समझ कर एवं अनुसंधान की दिशा बदलकर अधिक कारगर परिणाम प्राप्त हुए हैं।
सामुदायिक पुलिसिंग के उक्त प्रयास से थाना सरदारपुर क्षेत्र के 18, थाना राजगढ़ क्षेत्र के 7, थाना अमझेरा क्षेत्र के 18 एवं थाना राजोद क्षेत्र के 12 कुल 55 बालक बालिकाओं को खोजने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त 55 प्रकरणों में 2 प्रकरण वर्ष 2021 के, 9 प्रकरण वर्ष 2022 के एवं 44  प्रकरण वर्ष 2023 के हैं।

पुलिस कार्यवाही पर विश्वास में हुई बढो़तरी-

ग्राम पटेल/तड़वी/मुखिया/मध्यस्थ के साथ अपहृत बालक बालिका के परिवार जनों की काउंसलिंग एवं परामर्श के माध्यम से पुलिस की कार्यवाही पर विश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है। जहां पूर्व में सामाजिक पंचायत के माध्यम से निर्णय को प्राथमिकता दी जाती थी वहीं काउंसलिंग और परामर्श के माध्यम से अब पुलिस कार्यवाही  के प्रति लोगों का विश्वास बढा़ है एवं  नाबालिक बालक बालिकाओं को खोजने में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post