-->

धामनोद नगर परिषद में 1 वर्ष से कर्मचारियों को वेतन नहीं, ज्ञापन में कहा कि सफाई मजदूर संघ हड़ताल पर जाएंगे

धामनोद नगर परिषद में 1 वर्ष से कर्मचारियों को वेतन नहीं, ज्ञापन में कहा कि सफाई मजदूर संघ हड़ताल पर जाएंगे

धामनोद से -निलेश माहेश्वरी   

 धामनोद।किराना वालों ने राशन देने से मना किया दूध वालों ने दूध देने से मना किया स्कूलों ने बच्चों को परीक्षा में बैठाने से मना किया परीक्षा के समय बिजली वालों ने लाइन काट दी,
यह सब पीड़ा है धामनोद नगर के सफाई कर्मी एवम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की जिन्होंने जिन्होंने नगर परिषद में राज्य कर्मचारी मोर्चा अध्यक्ष श्री विजय  घारु एवम उपाध्यक्ष- मंगत्या भाई के नेतृत्व में महेंद्र   घारु, अकरम पिता राजू आशिक मंसूर अकिल सब्बीर खुदाबख्श शेरू, फकीरा कुचूर एवं सभी कर्मचारियों ने मिलकर नगर परिषद सीएमओ को एक वर्ष पूर्व बकाया वेतन देने बाबद ज्ञापन दिया। 
विजय घारू ने बताया कि   अगर वेतन नहीं मिलता हैं तो कर्मचारी अगले 8 दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे और उसके बाद सफाई मजदूर संघ हड़ताल पर जाएंगे ,जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की होगी।।
ज्ञात है कि एक वर्ष पूर्व नई परिषद ने आश्वासन दिया था की सभी को  वेतन का पूर्ण भुगतान 3 महीनो की समय सीमा के अंदर किया जाएगा। आज एक वर्ष होने के उपरांत भी कर्मचारियों की वेतन न मिलने के कारण दयनीय स्थिति बनी हुई है।। 
वही इस ज्ञापन के बाबद नगर परिषद सीएमओ का कहना है कि अभी हमने सरकार से चुंगी बढ़ाने की डिमांड की है और 2 करोड़ लोन के लिए भी आवेदन दिया हुआ है जैसे ही स्वीकृत हुआ सभी कर्मचारियों को वेतन का पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। वही ज्ञापन देने समय  भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पटेल पार्षद जितेंद्र सोलंकी महेंद्र चौहान देवकन्या मुकाती विष्णु कर्मा विधायक मीडिया प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post