-->

धार जिले में एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार,एक 40 वर्षीय पिता ने अपनी बेटी के साथ किया दुष्कर्म

धार जिले में एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार,
एक 40 वर्षीय पिता ने अपनी बेटी के साथ किया दुष्कर्म


बाप और बेटी की रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना धार जिले की है जहां कलयुगी बाप ने अपनी ही नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची को यह धमकी दी क़ी यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बियाघाटी थाना नालछा में फरियादी के घर उक्त वारदात को आरोपी पिता ने चार से पांच जनवरी की दरमियानी रात अपनी लड़की के साथ दो बार दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी उसने अपनी लड़की को दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर नालछा पुलिस द्वारा धारा 376, 376(2)(n), 376 (3), 376(2)(f), 450, 506 भादवी, 3/4, 5(L)/6, 5(n)/6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।





Post a Comment

Previous Post Next Post